बेथेसदा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, रांची में हिन्दी दिवस और हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
PHOTO GALLERY
जी. ई. एल. चर्च कंपाउंड स्थित बेथेसदा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन दिनांक 18/09/2024 को किया गया था। इस समारोह मे मंच संचालन लक्ष्मी महतो और सुप्रिया तिग्गा द्वारा गया। इस समारोह की शुरुआत छोटी प्रार्थना से की गयी जिसकी अगुवाई पुनीत सुरीन गौर अनुप्रिया बिलुंग द्वारा किया गया। हमारी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजनी अमिता हेमरोम सभी शिक्षिकावृन्द और शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। भारतीय संविधान ने 14 सितम्बर 1949 ई में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया। 1953 ई से हर साल 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में रेश्मा नारला और सुधा डुंगडुंग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर भाषण प्रस्तुत किया गया। हमारी महाविद्यालय की हिन्दी शिक्षिका श्रीमती सोनी सोरेन ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए हिन्दी के महत्व पर जोर दिया। हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता और प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय वर्ष की छात्रा निरन्ता लकड़ा द्वारा किया गया।