केंद्र एवं राज्य सरकार के "लॉकडाउन"(कोरोना वाइरस) से संबन्धित आदेश के आलोक में महाविद्यालय 15 मई 2020 तक पूर्णता बंद रहेगा। महाविद्यालय खुलने पर फॉर्म मिलेगा तथा निर्गत किया गया फॉर्म जमा लिया जाएगा। 26 अप्रैल 2020, को सत्र 2020-2022 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थागित कर पुननिर्धारित किया गया है, जिसकी संभावित तिथि 07 जून 2020 है। नए आवेदन फॉर्म के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट (www.bptedu.org) पर दिनांक 21.04.2020 से Online form भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।